AuraiyaCrime

सत्ताधारी नेता ने फिर खोया अपना होश थाने में भाजपा नेता ने कोतवाल को धमकाया

सत्ताधारी नेता ने फिर खोया अपना होश थाने में भाजपा नेता ने कोतवाल को धमकाया

सत्ताधारी नेता ने फिर खोया अपना होश थाने में भाजपा नेता ने कोतवाल को धमकाया

औरैया में बेटे को थाने में बैठाने पर भाजपा नेता अपना आपा खो बैठे। उन्होंने सीओ के सामने कोतवाल को धमकी दी।  मामला रंगदारी मांगने का था। जिसके बाद ये पूरा विवाद हुआ। पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में पांच नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिन पर मुकदमा हुआ वो सभी ठाकुर बिरादरी के हैं। मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष दीपू सिंह के बेटे जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह ने सभी को छोड़ने की सिफारिश की। जिस पर कोतवाल ने उसे भी थाने में बिठा लिया। इसके बाद दीपू सिंह समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल सन्तोष अवस्थी पर जातिगत काम करने का आरोप लगाकर जमकर अभद्रता की। कोतवाल और पुलिस बैकफुट पर बनी रही।  किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया।

 

जिसमें रंगदारी न देने पर मारपीट की बात सामने आई थी। इस मामले में अर्जुन दीक्षित ने तहरीर दी थी कि उसका गेस्ट हाउस है। 6 माह पहले शनि चौहान ने अपने साथियों के साथ आकर तमंचा दिखाकर रंगदारी मांगी थी। वो डर के कारण हर महीने रंगदारी दे रहा था।  इसी प्रकार रंगदारी की दूसरी शिकायत रुदौली गांव के अनुराग दीक्षित ने बताया कि उनसे भी शनि, राजदीप और ब्रजभान ने तमंचा लेकर घेरा। दो महीने से रंगदारी न देने पर पीटा। किसी तरह उसने जान बचाई। कोतवाली पुलिस ने नामजद समेत 60 पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमें कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।  बेटे पर कार्रवाई के बाद दीपू सिंह ने कोतवाल को भंगी तक कह डाला।  इस दौरान सीओ सुरेंद्र नाथ भी पहुंच गए।  सीओ सुरेंद्र नाथ का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिली है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close