उत्तरप्रदेशराजनीती

योगी के ‘गर्मी शांत’ पर जयंत का पलटवार भाजपा नेताओं की चर्बी उतार दो- जयंत चौधरी

योगी के 'गर्मी शांत' पर जयंत का पलटवार भाजपा नेताओं की चर्बी उतार दो- जयंत चौधरी

योगी के ‘गर्मी शांत’ पर जयंत का पलटवार भाजपा नेताओं की चर्बी उतार दो- जयंत चौधरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 10 मार्च के बाद ‘गर्मी शांत’ करने वाले बयान पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने एक जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में आरएलडी के हैंडपंप निशान पर वोट डालकर बीजेपी नेताओं की चर्बी निकाल दें। मथुरा गुंडा कानून के लिए चौधरी चरण सिंह को क्रेडिट देते हुए जयंत चौधरी ने कहा, ”1970 में यूपी में गुंडा कानून चौधरी चरण सिंह की कलम थी, वह कानून उन्होंने बनाया था।

बाबा जी आपने कोई कानून नहीं बना रखा।” उन्होंने आगे कहा, ”योगी बाबा जो कह रहे हैं, किन इनकी गर्मी निकाल दूंगा, और मई जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, इनका माथा बहुत बड़ा है, इन्हीं को ठंड लग गई।” जयंत चौधरी ने कहा, ”ऐसा भर-भर के वोट दो, ईवीएम मशीन को ऐसा भरके दो, नलके-हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप।”

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close