
महाराजपुर पुलिस ने 7 किलो अवैध गांजा सहित दो अभियुक्तों को पकड़ा
कानपुर आउटर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक आउटर अजीत कुमार सिन्हा के आदेश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी सीओ सदर ऋषिकेश यादव के आदेश पर महाराजपुर थाना इंचार्ज सतीश कुमार राठौर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के शातिर किस्म के दो अपराधी को महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके पास से छानबीन के दौरान पुलिस ने 7 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गांजा सहित दोनों युवकों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। महाराजपुर थाना इंचार्ज सतीश कुमार राठौर ने बताया कि महाराजपुर पुलिस 3 फरवरी दिन गुरुवार को रात्रि करीब 1:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्त उमेश तिवारी उर्फ पण्डित तिवारी पुत्र राममूर्ति तिवारी निवासी मवइया माफी थाना अचलगंज जनपद उन्नाव व परमानन्द शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला पुत्र रमेश चन्द्र शुक्ला निवासी लाल बंगला चकेरी जनपद कानपुर नगर के पास 7 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है दोनों अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाही करते हुए जेल भेज दिया है उन्होंने बताया कि अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान बताया कि वो लोग गांजा को उड़ीसा से लाते हैं तथा कानपुर में फुटकर बेचते है अंतरराज्यीय बाजार में 7 किलोग्राम गांजा की कीमत करीब 7 लाख की बताई जा रही है गरफ्तार करने वाली टीम चौकी इंचार्ज कुलगाँव मो.आरिफ कांस्टेबल विकास आदि मौजूद रहे .