वोट मांगने गए बीजेपी प्रत्याशी से उलझे लोग पांच साल का हिसाब मांग कर की नारेबाजी
यूपी चुनाव के कई विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी नेताओं और उम्मीदवारों का विरोध जारी है। पश्चिमी यूपी के कई सीटों पर नेताओं को गांवों से भगाने के बाद अब उरई के भाजपा विधायक को लोगों द्वारा घेरे जाने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार जालौन की उरई विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार अपने मौजूदा विधायक गौरी शंकर वर्मा पर ही भरोसा जताया है। 2017 के चुनाव में बीजपी ने ये सीट सपा से छीनी थी, लेकिन इस बार जनता बीजेपी विधायक के विरोध में दिख रही है। इस विरोध का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि गौरी शंकर वर्मा को लोग घेरे हुए हैं और उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं। इस दौरान लोग क्षेत्र से विधायक के गायब रहने को लेकर नाराज दिख रहे हैं। साथ ही विकास कार्यों को लेकर भी सवाल कर रहे हैं। कोई चापाकल की बात कर रहा है, तो कोई उस ऑडियो कॉल का जिसमें उन्होंने जनता के खिलाफ कुछ बातें कही थीं। लोग उस वाक्ये की भी याद दिला रहे हैं, जिसमें विधायक ने एक मंदिर का विरोध किया था। हालांकि गौरी शंकर वर्मा इससे इनकार करते दिखे। जनता के गुस्से को देखते हुए बीजेपी विधायक वहां से निकलने में ही अपनी भलाई समझे, लेकिन जनता उन्हें घेरे ही रहती है। वीडियो में विधायक हाथ जोड़कर माफी भी मांगते दिख रहे हैं।