उत्तरप्रदेशराजनीती

सपा-रालोद के प्रत्याशी ने घोड़ों संग किया प्रचार प्रत्याशी ने घोड़े नचवा कर की भीड़ इकट्ठा

सपा-रालोद के प्रत्याशी ने घोड़ों संग किया प्रचार प्रत्याशी ने घोड़े नचवा कर की भीड़ इकट्ठा

सपा-रालोद के प्रत्याशी ने घोड़ों संग किया प्रचार प्रत्याशी ने घोड़े नचवा कर की भीड़ इकट्ठा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं जिसके लिए सभी पार्टियों के प्रत्यार्शी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं इसी बीच गौतम बुध नगर की जेवर सीट से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना इस तरह प्रचार कर रहें कि लोगों की भीड़ खुद ब खुद इक्ट्ठा हो रही है…दरअसल, अवतार सिंह भड़ाना ने अपने चुनाव प्रचार के लिए घोड़ों का सहारा लिया है… जी हाँ, घोड़े डीजे की धुन और ढोल की थाप पर डांस कर रहे हैं जिससे भीड़ इक्ट्ठा हो रही है… इस दौरान अवतार सिंह लोगों से वोट मांगते दिखे… चुनाव प्रचार में घोड़ों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रचार में जानवरों के इस्तेमाल या उनके प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बेजुबान जानवरों को भारी भीड़, शोरगुल के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है…और इसी वजह से अवतार भड़ाना और उनके 250 समर्थकों के ऊपर आचार संहिता और कोरोना महामारी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close