Meerutराजनीती

ओवैसी का भाजपा-सपा पर किया हमला चुनावी गर्मी’ में अब हुई ओवैसी की एंट्री

ओवैसी का भाजपा-सपा पर किया हमला चुनावी गर्मी' में अब हुई ओवैसी की एंट्री

ओवैसी का भाजपा-सपा पर किया हमला चुनावी गर्मी’ में अब हुई ओवैसी की एंट्री

मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने डोर टू डोर कैंपेन किया. इस दौरान उन्होंने खासतौर से समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इनके लिए कब तक मुसलमान जवानी कुर्बान करते रहेंगे. कब तक दरी बिछाते रहेंगे. ओवैसी ने कहा कि सपा और बसपा बीजेपी से कम नहीं है. यह लोग चाहते हैं कि तुझ पर जवानी कुर्बान नारे लगाते रहिए और दरी बिछाते रहिए. इनमें एक नागनाथ है और दूसरा सांपनाथ तो मैं मदारी बनकर आ गया हूं.

असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के शहर विधानसभा के गोला कुआं अहमदनगर और इस्लामाबाद के इलाकों में ओवैसी ने डोर टू डोर कैंपेनिंग करने पहुंचे थे. यहां के बाद वह किठौर के लिए निकल गए. इससे पहले मेरठ के हस्तिनापुर में एआईएमआईएम सुप्रीमों ख़ासतौर से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर ख़ासे हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि सपा बसपा चाहती हैं कि अल्पसंख्यक समाज को कैदी बनाकर ऱखा जाए. इसलिए वो मुसलमानों से अपील करते हैं कि वो गुलामी की जंजीरों को तोड़ दें, क्योंकि वो उन्हें नेता बनाने आए हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close