Crimeराजस्थान

तलाकशुदा महिला चला रही हनीट्रैप का गैंग फ्लैट देखने आई लड़की ने मालिक को बनाया शिकार

तलाकशुदा महिला चला रही हनीट्रैप का गैंग फ्लैट देखने आई लड़की ने मालिक को बनाया शिकार

तलाकशुदा महिला चला रही हनीट्रैप का गैंग फ्लैट देखने आई लड़की ने मालिक को बनाया शिकार

राजस्थान में तलाकशुदा एक महिला हनीट्रैप गैंग चला रही है। गैंग ने कोटा में असफल वारदात की। पुलिस ने महिला और गैंग के दो बदमाश युवकों को भी गिरफ्तार कर लिए। तीन बदमाश सदस्य पुलिस गिरफ्त से फरार हैं। जिनकी पुलिस तफ्तीश के साथ तलाश कर रही है। आप भी गैंग का कारनामा सुनकर दंग रह जाएंगे। किराए पर फ्लैट या मकान देने से पूरी सावधानी बरतेंगे, क्योंकि कोटा शहर में हनीट्रैप में कोचिंग टीचर को फंसा, ब्लैकमेल करने वाली गैंग को विज्ञाननगर थाना पुलिस ने पकड़ा। ज्योति नाम की महिला और उसकी गैंग के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

टीचर का अश्लील फोटो और वीडियो महिला के साथ बनाकर जाल में फंसाया गैंग ने कोचिंग टीचर से दस लाख रुपये मांगे, रेप के केस में फंसाने को धमकाया। इस दौरान चार घंटे तक पीड़ित को बंधक रखा। कार से कोटा शहर में घूमाया। डिवाइडर से कार टकरा जाने पर आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। शहर की विज्ञाननगर थाना पुलिस ने ब्लैकमैलिंग के आरोप में ज्योति चौधरी, मोहम्मद शादाब, सेफ अली को गिरफ्तार किया। गैंग के तीन आरोपी आदिल मोटा, अमन और एक अन्य फरार हैं। तलाकशुदा महिला के चार साल का बेटा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close