
फिर बिगड़े कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल मोदी और योगी को जमीन में गाड़ दो- कांग्रेस प्रत्याशी
इस चुनावी में नेताओं की बयानबाजी खासी सरगर्मी पैदा कर रही है. आरोप और प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. चुनावी मंच या डिजिटल चुनावी मंच से नेता जमकर अपने प्रतिद्वंदी पर जुबानी जंग लड़ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पिंडरा विधानसभा प्रत्याशी अजय राय ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी को जमीन में गाड़ने की बात कही है. दरअसल वह राशन में मिलने वाले नमक के बारे में बोलते-बोलते मर्यादा भूले हैं. उन्होंने कहा कि वो नमक रखे रहिये 7 तारीख को मोदी और योगी को जमीन में खोद के गाड़ देंगे यह बात स्थानीय बनारसी भाषा में कही गयी है.
यही नहीं, अजय राय का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा भी एक्शन में आ गयी है. भाजपा नेताओं ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है. बता दें कि अजय राय कांग्रेस के तरफ से पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं. यही नहीं, वह 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के विपक्ष में कांग्रेस के तरफ से प्रत्याशी भी रहे थे और बुरी तरह हार मिली थी




