
भिखारी समझकर भीख दे दो- कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह की जनता से अपील
पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में सर्द माहौल के बीच विधानसभा चुनाव से माहौल गर्माया हुआ है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। उधर, उत्तराखंड क्रांति दल को पीछे छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी यहां तीसरी प्रमुख पार्टी के रूप में उभर रही है। इन दिनों प्रत्याशी घर-घर जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं। इस बीच टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो जनता से अपील कर रहे हैं कि भिखारी समझकर भीख दे दों, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना।
इन दिनों उत्तराखंड में चुनावी माहौल के चलते नेता घर-घर प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। मतदान के लिए अब बेहद कम वक्त बचा है। ऐसे में नेता गण जनता से वोट पाने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह का एक अजीब बयान सामने आया। शाह ने बातचीत में जनता से वोट की अपील तो की ही साथ ही ये भी कह गए कि कई साल से वोट मांग रहा हूं, इस बार निराश मत करना।