ओवैसी पर हुए अटैक को लेकर अखिलेश का तंज अखिलेश ने ओवैसी के बहाने भाजपा पर कसा तंज
ओवैसी पर हुए अटैक को लेकर अखिलेश का तंज अखिलेश ने ओवैसी के बहाने भाजपा पर कसा तंज

ओवैसी पर हुए अटैक को लेकर अखिलेश का तंज अखिलेश ने ओवैसी के बहाने भाजपा पर कसा तंज
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा नहीं होनी चाहिए. सपा अध्यक्ष ने सवाल किया कि इस घटना के लिए किसे दोष दिया जाए, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी तो दावा कर रही थी कि राज्य से अपराधी भाग गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अपराधी भाग गए हैं तो यह हमला किसने किया. बता दें कि सपा अध्यक्ष ने यह बात आगरा में चुनाव-प्रचार के लिए पहुंचने के दौरान कही.
दरअसल गुरुवार को ओवैसी पर गुरुवार को हमला किया गया था. मेरठ से दिल्ली जाने के दौरान उनकी कार पर हमला किया गया था. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन पर हमले के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ओवैसी यूपी में चुनाव प्रचार से वापस दिल्ली लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि फायरिंग के बाद शूटर अपने हथियार वहीं छोड़कर फरार हो गए थे.