कांग्रेस उम्मीदवारों ने ली वफादारी की शपथ राहुल गाँधी के सामने उम्मीदवारों ने ली शपथ
कांग्रेस उम्मीदवारों ने ली वफादारी की शपथ राहुल गाँधी के सामने उम्मीदवारों ने ली शपथ

कांग्रेस उम्मीदवारों ने ली वफादारी की शपथ राहुल गाँधी के सामने उम्मीदवारों ने ली शपथ
आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों को वफादारी की शपथ दिलाई है। कांग्रेस पार्टी पिछले पांच साल में दलबदल से बुरी तरह प्रभावित रही। शुक्रवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस उम्मीदवारों ने एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली। गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है। परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जाएगा। कांग्रेस ने चुनाव के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस ने 37 उम्मीदवार खड़े किए हैं, वहीं जीएफपी तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है।
‘शपथ कार्यक्रम’ में जीएफपी उम्मीदवार भी मौजूद थे, जिन्होंने यह कहते हुए हलफनामे पर हस्ताक्षर किए कि चुनाव जीतने के बाद वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे। विपक्ष के नेता दिगंबर कामत के नेतृत्व में उम्मीदवारों ने हलफनामा पढ़ा, जिसमें वादा किया गया कि वे अगले पांच वर्षों में पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे या किसी अन्य राजनीतिक संगठन में नहीं जाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, पार्टी के गोवा चुनाव प्रभारी पी चिदंबरम, प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडू राव और गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर भी मौजूद थे।




