जुआ खेलने पर मां ने की पिटाई तो बेटा हाईटेंशन पोल पर चढ़ा
जुआ खेलने पर मां ने की पिटाई तो बेटा हाईटेंशन पोल पर चढ़ा

जुआ खेलने पर मां ने की पिटाई तो बेटा हाईटेंशन पोल पर चढ़ा
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है…यहां जुआ खेलने पर मां ने बेटे की पिटाई कर दी…इससे बच्चा इतना नाराज हुआ कि वह बिजली के हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया जिसके बाद बच्चे की इस हरकत से हंगामा मच गया…आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उधर, मौके पर भीड़ लग गई. पुलिस और ग्रामीणों ने घंटों तक मशक्कत की. बच्चे को लगातार समझाया गया, तब जाकर बच्चा बिजली के हाईटेंशन खंबे से नीचे उतरा. बच्चे की इस हरकत से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही इसकी हर तरफ चर्चा भी हो रही है…
जानकारी के अनुसार, बच्चे के बिजली के हाईटेंशन पोल पर चढ़ने की यह घटना चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमांव गांव की हैबच्चे ने जुआ खेला था. इस बात की सूचना बच्चे की मां को मिली तो उन्होंने बेटे को पकड़ लिया. बताया जाता है कि इससे नाराज मां ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. मार खाने के बाद नाराज बच्चा गुस्से में बिजली के हाईटेंशन पोल पर जा चढ़ा.