कांग्रेस की रैली में लगे पीएम मोदी-सीएम योगी के नारे भाजपा कार्यकर्ता को प्रियंका ने दिया कांग्रेस का घोषणा पत्र
कांग्रेस की रैली में लगे पीएम मोदी-सीएम योगी के नारे भाजपा कार्यकर्ता को प्रियंका ने दिया कांग्रेस का घोषणा पत्र
कांग्रेस की रैली में लगे पीएम मोदी-सीएम योगी के नारे भाजपा कार्यकर्ता को प्रियंका ने दिया कांग्रेस का घोषणा पत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ पांच दिन बाकी बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने प्रचार के लिए पूरा दमखम लगा दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव-प्रचार के लिए अलीगढ़ पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता को कांग्रेस के युवा घोषणा पत्र ‘भारती विधान’ की एक कॉपी दी. अलीगढ़ में हुए कांग्रेस के रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में नारेबाजी कर रहा था. चुनाव प्रचार के दौरान खुली गाड़ी में मौजूद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी समर्थक की तरफ हाथ बढ़ाकर उन्हें घोषणा पत्र की एक कॉपी सौंपी. वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता एक बीजेपी वर्कर को घोषणा पत्र की कॉपी सौंपती दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि प्रयंका गांधी ने पहले बीजेपी की आलोचना करते हुए टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि आगामी चुनावों के लिए योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से उतारने के फैसले से पता चलता है कि उनके कद में पार्टी ने कौटती की कोशिश की है. विधानसभा चुनाव से पांच दिन पहले कांग्रेस चुनाव-प्रचार में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि प्रियंका गांधी ने आज एक रोड शो किया. इस दौरान वह खुली गाड़ी में दूसरे नेताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रही थीं.