
दर-दर भटक रही न्याय के लिए दुष्कर्म पीड़िता मिल रही जान से मारने की धमकी
जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो पीड़ित कहां जाएं,यैसा ही एक मामला अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का है, पहले शिवम ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती कर किया दुष्कर्म और बनाया वीडियो, दी वायरल कर बदनाम करने की धमकी,बाद में अपने अन्य साथियों प्रधानपुत्र राहुल व एक अज्ञात के साथ रात के अंधेरे में चोरी से घर में घुसकर नवालिग के साथ मुंह दाब कर किया दुष्कर्म, फोन करने पर 112 नं की पुलिस मौके पर पहुंची, दबंग प्रधान बना रहा समझौते का दबाव,दे रहे जानसे मारने की धमकी, नहीं हो रही उचित कार्यवाही, पीड़ित ने लगाई पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार।