
केयरटेकर बनी 8 वर्षीय मासूम के लिए हैवान 8 माह के मासूम को केयरटेकर ने जमीन पर पटका
सूरत के रांदेर में एक निर्दय केयरटेकर की ओर से 8 महीने के बच्चे के साथ निर्दयता का मामला सामने आया है। अत्याचार के कारण बच्चे को ब्रेन हेमरेज हो गया है। इस संबंध में रांदेर पुलिस थाने में केयरटेकर महिला के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। घर में लगाए सीसीटीवी से केयरटेकर की ओर बच्चे पर अत्याचार किया होने खुलासा हुआ है।
सूरत के रांदेर पालनपुर पाटिया हिमगिरी सोसायटी की शिक्षिका के 8 महीने के दो जुडवां बच्चों की देखभाल के लिए रखी केयरटेकर ने अपना व्यक्तिगत गुस्सा बच्चे पर निकाला है। केयरटेकर ने पांच मिनट तक एक बच्चे को पलंग पर 4 से 5 बार पटका, कान मरोडा और फिर हवा में छलाने कर पिटाई की। इसके कारण बच्चा बेहोश हो गया। इसकी जानकारी बच्चे के माता-पिता को जानकारी देने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जांच में बच्चे को ब्रेन हेमरेज होने की जानकारी सामने आई है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर केयरटेकर महिला बच्चों पर अत्याचार करती होने की फूटेज देख माता-पिता चौंक गए। बच्चों के रोने पर भी केयरटेकर महिला निर्दय व्यवहार करती दिखी। इस संबंध में रांदेर पुलिस थाने में केयरटेकर महिला के विरुद्ध बच्चे के पिता मितेश पटेल में शिकायत दर्ज करवाई है।