
किसान की ईंट से कुचल कर की हत्या
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गाँव के बाहर जंगल में एक किसान की निर्मम हत्यायुक्त शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। हत्यारों ने किसान की डंडे से आँख भी फोड़ दी थी वहीँ सुबह पहर जब ग्रामीण गाँव के बाहर जंगल पहुंचे तो देखा एक लाश पड़ी हुई है। जिसके बाद इस घटना की सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम का जायजा लेते हुए शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक प्रमोद कुमार की पत्नी आरती ने गाँव के आरिफ , नईम व शानू पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया की कुछ दिन पूर्व उसके घर में तीनो लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
और तीनो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। लेकिन पुलिस ने बिना कोई कार्यवाई किये बगैर छोड़ दिया था। जिसके बाद से यह लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे। और आज मेरे पति को साथ लेजाकर हत्या कर दिया है। वहीँ इस मामले में सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया की मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गाँव में प्रमोद की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पत्नी आरती ने गाँव के आरिफ , नईम व शानू पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। और जानकारी की गई तो पता चला देर शाम तीन लोगों के साथ प्रमोद को जाते हुए देखा गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।




