उत्तरप्रदेशराजनीती

आजम खां के जैसे ही अब्दुल्ला के तेवर, यूपी चुनाव में अधिकारियों को दे रहें खुला चैलेंज

आजम खां के जैसे ही अब्दुल्ला के तेवर, यूपी चुनाव में अधिकारियों को दे रहें खुला चैलेंज

आजम खां के जैसे ही अब्दुल्ला के तेवर, यूपी चुनाव में अधिकारियों को दे रहें खुला चैलेंज

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान आजम परिवार सुर्खियों में है. रामपुर के सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. अब्दुल्ला आजम अब अफसरों को भी निशाने पर ले रहे हैं. पिता आजम खान को जेल भिजवाने वाले मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के लिए तो सीधे बोलते हुए कहा कि अगर उन्हें राजनीति का इतना शौक है तो, चुनाव लड़ लें. बता दें कि आंजनेय कुमार सिंह रामपुर के पूर्व डीएम रह चुके है.

समाजवादी पार्टी ने अब्दुल्ला आजम को एक बार फिर स्‍वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. अभी खजान खान का कुंआ मुहल्ले में हुई जनसभा में अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि कमिश्नर साहब ने रामपुर को अपनी नाक का सवाल बना लिया है. पुलिस के जरिये लोगों का उत्पीड़न कराया जा रहा है. उन्हें अगर सियासत का इतना ही शौक है तो नौकरी छोड़ें और चुनाव लड़ लें. उन्होंने इससे पहले कमिश्नर पर भाजपा नेताओं के साथ साजिश करने का आरोप भी लगाया था. अपनी जान का खतरा भी जताया था. इससे पहले सपा शासनकाल में यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. वहीं रामपुर में तैनाती के दौरान डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान और उनके परिवार द्वारा कब्जा की गई कई जमीनों को खाली करवाया था.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close