भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला बीजेपी नेता का ग्रामीणों ने किया विरोध
भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला बीजेपी नेता का ग्रामीणों ने किया विरोध

भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला बीजेपी नेता का ग्रामीणों ने किया विरोध
पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में 10 फरवरी को चुनाव होने हैं. ऐसे में बागपात जिले के छपरौली से विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सहेंद्र सिंह के रोड शो के दौरान उनपर गोबर फेंका गया है और काफिले में शामिल गाड़ियों पर ईंट से हमला किया गया है. वहीं बीजेपी समर्थकों की बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पिटाई किये जाने की भी खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी सहेंद्र सिंह अपनी विधानसभा में रोड शो कर रहे थे. रमाला, किरठल, लूम्ब तुंगाना से होते हुए जब उनका काफिला छपरौली पहुंचा तो उनके काफिले पर किसी ने गोबर फेंक दिया.
बीजेपी का आरोप है कि उनके प्रत्याशी के रोड शो के दौरान गोबर, उपलों के साथ-साथ पथराव भी किया गया. यही नहीं विरोध का स्तर इस तरह का था कि लाठियों व लोहे की खाट से भी हमला करने की बातें सामने आ रही हैं. इस दौरान रोड शो में शामिल महिला समर्थकों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने स्थिति को मुश्किल से संभाला. हमला करने वाले कौन थे? इसका पुलिस वीडियो के आधार पर पता कर रही है. काफिले को कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित छपरौली कस्बे से बाहर निकाला गया. इस घटना को वहां पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.