Auraiya

औरैया में पत्नियों के साथ रह रहे है भूत

औरैया में पत्नियों के साथ रह रहे है भूत

औरैया:औरैया में पत्नियों के साथ रह रहे है भूत।चौकिये नही यह कोई फ़िल्म की कहानी नही है यह वह हकीकत है जिसे भारत एटू जेड आपको दिखा रहा है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। खबर औरैया जिले के सहार ब्लॉक के ढिकियापुर से है जहाँ पर पत्नियों के साथ भूत रह रहे है यह हम नही कह रहे है सरकारी दस्तावेज बया कर रहे है सरकारी दस्तावेजों में वह भूत बनकर दर्ज हो चुके है । और हद तो तव हो गई जब इनको भूत बनाने में सरकारी तंत्र के साथ इन पतियों की पत्नियों की भूमिका रही।

जहां हिंदुस्तान में पत्नी पति को परमेश्वर मान कर पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए स्त्रियां ब्रत भी रखती है। वही औरैया के ढिकियापुर में विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पत्नियों ने सरकारी तंत्र से मिलकर अपने पति को ही मृत घोषित कर डाला।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close