kanpur

होली मनाने गांव गया था परिवार, चोरों ने मोका पा कर किया माल पार

होली मनाने गांव गया था परिवार, चोरों ने मोका पा कर किया माल पार

होली मनाने गांव गया था परिवार, चोरों ने मोका पा कर किया माल पार बर्रा क्षेत्र के बर्रा गांव के रहेनें वाले अजीत यादव पिछले 3 वर्षो से अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहे है जो दादानगर में वेल्डिंग का कार्य करके अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे थे कल सुबह अपने परिवार के साथ घर में ताला डालकर अपने गांव के लिए गए थे अचानक आज सुबह करीब 7 बजे पड़ोसी के द्वारा सूचना मिलती है की आपके घर का ताला टूटा हुआ है जानकारी मिलते ही आनन फानन में आकर जब घर का नजारा देखा तो होश उड़ गए घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था बक्से का तालाऔर गेट का ताला भी टूटा पड़ा था इसकी जानकारी बर्रा थाने में दी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगो से पूछताछ कर रही है अजित ने मीडिया से बात करते हुए बताया की लगभग एक लाख के जेवर ओर 4लाख रुपए केश चोर चुरा ले गए है अजीत ने बताया की जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए पैसे जोड़ कर रखे थे परिवार में पति पत्नी के अलावा 2 बेटी और एक बेटा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close