delhi
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 10 करोड़ की कीमत के नोट ले जाते पकड़े तस्कर

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को टर्मिनल-3 के सीमा शुल्क अधिकारियों ने ‘अब तक की सबसे बड़ी’ विदेशी मुद्रा जब्त की। ताजिकिस्तान के तीन नागरिकों से 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की राशि जब्त की है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार आरोपियों को कस्टम अधिकारियों ने तब रोका, जब वे इस्तांबुल के लिए उड़ान पकड़ने के लिए जा रहे थे। सीमा शुल्क विभाग से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच और निजी तलाशी के समय उनके पास से 10,06,78,410 रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा (7,20,000 अमेरिकी डॉलर और 4,66,200 यूरो) बरामद हुई। विदेशी मुद्रा सामान में रखे जूतों के अंदर छिपाई गई थी।