bollywoodentertainment
अखिल कात्याल ने ‘किंग खान’ के लिए लिखी कविता एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है
अखिल कात्याल ने 'किंग खान' के लिए लिखी कविता एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है

अखिल कात्याल ने ‘किंग खान’ के लिए लिखी कविता एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान और उनका परिवार
इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है।अखिल कात्याल ने शाहरुख
खान के लिए एक कविता लिखी है।अखिल कात्याल ने अपने ट्विटर अनकाउंट के
जरिए ये कविता शेयर की है। इस कविता में उन्होंने शाह रुख खान की मशहूर
फिल्मों के किरदार के नाम लिखे हैं। बता दें कि आर्यन खान इस समय मुंबई की
आर्थर जेल में बंद हैं। आज यानी सोमवार को आर्यन खान मामले की सुनवाई होना
थी लेकिन इसे बुधवार तक के लिए टाल दिया गया है।
इसके बाद आर्यन के वकील ने सोमवार को एनडीपीएस की विशेष अदालत में
जमानत याचिका के लिए अपील कर दी जिस पर अब बुधवार को सुनवाई होनी है।