असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब हमारे घर के मसले में टांग मत अड़ाओ- असदुद्दीन ओवैसी
कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरा राजनीतिक रंग ले चुका है। अब हिजाब विवाद पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री के कमेंट पर ओवैसी ने हमला बोला है। यूपी चुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असरु्द्दीन ने कहा कर्नाटक हिजाब विवाद भारत का आंतरिक मुद्दा है और दूसरों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के लोगों को अपने आंतरिक संघर्षों की चिंता करनी चाहिए उनके पास बहुत मुद्दे हैं हमारे मुद्दों में दखल देने की जरूरत नहीं है और ना ही इधर देखने की जरूरत है। बुधवार सुबह बालिका शिक्षा पर भारत को लेक्चर देने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब दिया।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को अपने काम पर ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा उधर ही रहें हमारे मामलो में टांग और नाक ना अड़ाए वरना जख्मी हो जाएंगे। ” ओवैसी की यह टिप्पणी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के यह कहने के बाद आई है कि भारत मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से वंचित कर उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है।