अकेले में बताऊंगा कितने करोड़ में बेचा विधानसभा का टिकट
अकेले में बताऊंगा कितने करोड़ में बेचा विधानसभा का टिकट

अकेले में बताऊंगा कितने करोड़ में बेचा विधानसभा का टिकट
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बागी निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा के आरोपों का जवाब दिया. सांसद राजेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आप हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि हमने कितने करोड़ रुपये लेकर टिकट बंटवारे का काम किया.
आप बुद्धिजीवी लोग हैं कभी अकेले में बताऊंगा कि मैंने कितने करोड़ रुपया लिया, अभी गिन भी नहीं पा रहा हूं. राजेश वर्मा ने साथ ही कहा, ‘मैं आपके बीच में बताना चाहता हूं कि राकेश गुरु के टिकट को केंद्रीय नेतृत्व ने फाइनल किया है. यह आज आपके बीच में बता रहा हूं और बताना चाहता हूं कि संभावित रूप से 16 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जी का कार्यक्रम लगने वाला है. वर्मा ने कहा, ‘केंद्रीय नेतृत्व अगर कोई निर्णय ले ले और आदमी को समझ में ना आए तो भगवान उसकी रक्षा करें. पार्टी घर-घर बताने नहीं जाएगी. पार्टी के पास से एक कार्यकर्ता जाता है 40 तैयार होते हैं.’ वहीं विपक्षी बहुजन समाज पार्टी को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा, ‘बीएसपी का 40 से 50 प्रतिशत वोट बीजेपी में आ रहा है. इसको कोई रोक नहीं पाएगा.