सपा प्रत्याशी ने घोड़े पर सवार हो कर किया प्रचार प्रत्याशी ने वोट मांगने के लिए निकाली बारात
सपा प्रत्याशी ने घोड़े पर सवार हो कर किया प्रचार प्रत्याशी ने वोट मांगने के लिए निकाली बारात

सपा प्रत्याशी ने घोड़े पर सवार हो कर किया प्रचार प्रत्याशी ने वोट मांगने के लिए निकाली बारात
सहालग का सीजन है। सड़कों पर दूल्हे, नाच और ढोल आम बात है। लेकिन क्या हो जब दूल्हा भी सजे, बाराती भी निकलें पर ये कवायद दुल्हन के लिए न होकर वोट के लिए हो। अटपटा है लेकिन सही है। वोट के लिए नेताओं का ऊंट किस करवट बैठ जाए कुछ पता नहीं।
दरअसल, उरई सदर से सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा ने ऐसा ही कुछ किया। करें भी क्यों न। कोरोना और चुनाव आयोग की बंदिशें हैं। अब सड़क पर भीड़ जुटाने के लिए कुछ तो करिश्मा करना ही था। सो पगड़ी बांधी और घोड़े पर सवार हो निकल लिए। जिस घोड़े पर सवार हुए वो भी कंफ्यूज रहा होगा कि ये कौन सी यात्रा है जहां नोट उछालने की जगह हाथ जोड़े जा रहे। बहरहाल, नेता जी की तरकीब काम कर गई। लोगों का हुजूम जुट गया। रही सही कसर नगाड़ों की धमक और समर्थकों के डांस ने पूरी कर दी। नेता जी अपनी बात कितनी पहुंचा पाए इसका तो पता नहीं लेकिन इंटरटेंमेंट फुल रहा।