छात्राओं ने हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका आया सामने
छात्राओं ने हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका आया सामने

छात्राओं ने हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका आया सामने
कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब को लेकर बवाल के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं ने हिजाब पहनकर अनोखे तरीके विरोध जताया. दरअसल, इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में छात्राओं ने हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल खेलकर अपना विरोध जताया. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि हिजाब हमारा हक है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता. हम हिजाब पहनकर ही खेल सकते हैं, पढ़ सकते हैं और आईएएस भी बन सकते हैं.
गौरतलब है कि हिजाब विवाद में कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा गठित तीन जजों की बेंच गुरुवार को सुनवाई करेगी. हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई हुई थी लेकिन एकल न्यायाधीश ने इस मामले को मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी के पास इस राय के साथ भेज दिया था कि मुख्य न्यायाधीश मामले पर गौर करने के लिए बड़ी पीठ के गठन का फैसला कर सकते है. न्यायमूर्ति दीक्षित ने आदेश में कहा, ‘‘पीठ का यह विचार है कि अंतरिम अर्जियों को भी बड़ी पीठ के समक्ष रखा जाना चाहिए, जिसका गठन मुख्य न्यायाधीश अवस्थी द्वारा किया जा सकता है.”