Crimeमध्यप्रदेश

भाई के साले को दिल दे बैठी दिल महिला भाई के साले के साथ भागी दो बच्चो की मां

भाई के साले को दिल दे बैठी दिल महिला भाई के साले के साथ भागी दो बच्चो की मां

भाई के साले को दिल दे बैठी दिल महिला भाई के साले के साथ भागी दो बच्चो की मां

जबलपुर में दो बच्चों की मां भाई के साले को दिल दे बैठी।
इसके लिए महिला अपने दोनों बच्चों को छोड़कर भाई के साले के साथ
जबलपुर और इंदौर के होटल में 6 दिन तक रही। 6 दिन बाद जब वह घर लौटी तो उसने युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करा दी।दरअसल, 25 वर्षीय महिला की शादी 2014 में 8 साल बड़े लड़के से हुई थी। दोनों का 7 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है। कुछ समय पहले महिला की मुलाक़ात उसके भाई के साले रंजीत श्रीवास से हुई। दोनों की फोन पर बातें होने लगी। 15 दिन पहले रंजीत श्रीवास ने अपने प्यार का इजहार कर दिया। महिला ने जब मना किया तो, वह बदनाम करने की धमकी देने लगा।रंजीत की धमकी से डरकर वह 21 अक्टूबर को बच्चों को छोड़कर जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। उस समय इंदौर आने के लिए कोई ट्रेन नहीं थी, तो रंजीत उसे एक होटल में ले गया। यहां एक कमरा लेकर दोनों रात 9 बजे तक रुके। इस दौरान रंजीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों इंदौर आ गए।इंदौर में रंजीत श्रीवास ने एक होटल में उसे पांच दिन रखा और रोज उसका शोषण करता रहा। 26 अक्टूबर को उसने महिला को इंदौर से जबलपुर के लिए बैठा दिया। रात को महिला अपने घर पहुंची और अपने पति को आपबीती सुनाई। इसके बाद दोनों ने पुलिस थाने जाकर रंजीत श्रीवास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close