लोकतंत्र को मजबूत करती तस्वीर आई सामने ICU से सीधे पोलिंग बूथ पहुंचा मरीज
लोकतंत्र को मजबूत करती तस्वीर आई सामने ICU से सीधे पोलिंग बूथ पहुंचा मरीज

लोकतंत्र को मजबूत करती तस्वीर आई सामने ICU से सीधे पोलिंग बूथ पहुंचा मरीज
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। मतदान के लिए तमाम वोटर्स अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे। 60 फ़ीसदी के आसपास हुए मतदान में बुजुर्गों ने जमकर हिस्सा लिया। बुलंदशहर की स्याना विधानसभा सीट पर एक वोटर सीधे आईसीयू से पोलिंग बूथ पर पहुंचा। इस शख्स को मतदान केंद्र तक लाने के लिए एक ट्रैक्टर को ही डॉक्टरों ने आईसीयू जैसा बना दिया था।
आपको बता दें 3 महीने से गंभीर बीमारी से ग्रसित मुकेश त्यागी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल से मतदान करने सीधे बुलंदशहर की स्याना पहुंचे। मुकेश त्यागी मतदान करने ट्रैक्टर से पहुंचे यह देखकर वहां हर कोई हैरान रह गया। जहां एक तरफ प्रशासन वोट देने के लिए मतदाताओं को जागरूक कर रहा है वहीं दूसरी ओर एक मरीज का इस तरह से ट्रैक्टर में वोट देने पहुंचना यह दिखाता है सरकार चुनने को लेकर लोगों में किस तरह से जोश दिखाई दे रहा है।