सपा विजय यात्रा के दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर कसा शिकंजा मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार
सपा विजय यात्रा के दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर कसा शिकंजा मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार
सपा विजय यात्रा के दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर कसा शिकंजा मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके परिवार नहीं हैं वो उस पीड़ा को नहीं समझ सकते हैं जो प्रवासी मजदूरों ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान झेली थी. दरअसल अखिलेश यादव और जयंत सिंह चौधरी ने बिजनौर में समाजवादी विजय यात्रा निकाली, जहां उनके समर्थन में जनसैलाब उमड़ पड़ा.इसी दौरान उन्होंनें मीडिया से बात करते हुए परिवारवाद की राजनीति को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कहा कि “हमें परिवार होने पर गर्व है.
परिवार का कोई व्यक्ति झोला लेकर नहीं भागेगा और परिवार को पीछे छोड़ देगा. लॉकडाउन के दौरान अगर सीएम का परिवार होता तो वे अपने घर पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलने वाले मजदूरों का दर्द समझते.” दरअसल, पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा था कि कई राज्यों में एक-दो परिवार ही लगातार राजनीति करते आ रहे हैं. पहले पिता फिर उसका बेटा और फिर उसका बेटा, बेटा चाहे कैसा भी हो वो ही पार्टी की बागडोर संभालता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पिता कहे कि मेरा एक बेटा 15 साल का है. दूसरा 10 साल का है, दोनों मिलाकर 25 साल हो गए. उनको चुनाव लड़ने दो, क्या उनको चुनाव लड़ने दिया जाएगा क्या?