
बीजेपी विधायक ने वोटर्स को दी धमकी तुम एक जूता मारोगे, हम 50 जूता मारेंगे- सुरेश रही
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से विधायक का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘जिला सीतापुर की हरगांव विधानसभा 147 में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करें।’
इस वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि भाजपा विधायक सुरेश रही पास खड़े किसी व्यक्ति को धमकाते नजर आ रहे हैं। सामने वाला सरेंडर है, लेकिन विधायक जी 50 जूते मारने की बात कह रहे हैं। वीडियो में एक तरफ खड़ा पुलिसवाला भी नजर आ रहा है, जो सत्ता के आगे नतमस्तक होकर लगातार विधायक जी की लल्लो-चप्पो करता नजर आ रहा है।