CrimeIndore

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए गिद्धों की तस्करी गुजरात के रास्ते दुबई भेजे जाते हैं सफ़ेद गिद्ध

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए गिद्धों की तस्करी गुजरात के रास्ते दुबई भेजे जाते हैं सफ़ेद गिद्ध

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए गिद्धों की तस्करी गुजरात के रास्ते दुबई भेजे जाते हैं सफ़ेद गिद्ध

इंदौर और आसपास पाए जाने वाले सफेद गिद्धों को गुजरात के रास्ते दुबई तक तस्करी कर भेजा जा रहा है। इनका यूज सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं में होता है। खंडवा रेलवे स्टेशन पर 19 जनवरी को तस्कर फरीद शेख को 7 गिद्धों के साथ पकड़ा गया था। उन्नाव  का रहने वाला फरीद स्टेट टाइगर टास्क फोर्स की हिरासत में है।फरीद की निशानदेही और नेशनल जांच एजेंसियों के इनपुट के बाद STSF ने गुजरात के जामनगर स्थित सिक्का बंदरगाह से तीनों आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।

आरोपी मीट के बीच गिद्धों को छिपाकर बंदरगाह तक भेज देते थे।इन गिद्धों को समुद्र के रास्ते खाड़ी के देशों में भेज दिया जाता है। STSF इस नेटवर्क को भी खंगालने में लगा है।फरीद पकड़ा गया तो देशभर में टीमें और भी अलर्ट हो गईं। गुजरात से पकड़े गए तीनों तस्करों के बारे में नेशनल एजेंसियों से ही इनपुट मिला था। दुबई और खाड़ी देशों में गिद्धों को पालने का शौक है। भारत में गिद्धों का उपयोग जादू-टोने में किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close