सपा के जनसम्पर्क में हुआ हुड़दंग, दीवार गिरने से महिला हुई गम्भीर रूप से घायल
सपा के जनसम्पर्क में हुआ हुड़दंग ,दीवार गिरने से महिला हुई गम्भीर रूप से घायल

सपा के जनसम्पर्क में हुआ हुड़दंग ,दीवार गिरने से महिला हुई गम्भीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव को धार देने के लिए सभी पार्टी प्रत्याशी मतदातों को अपने पक्ष मे करने के लिए अपने अपने क्षेत्र में निकल कर जगह जगह नुक्कड सभा व जनसम्पर्क कर अपनी पार्टी को विजय दिलाने का मतदाताओं से अनुरोध कर रहे है। इसी कड़ी में बीती देर शाम सदर विधान सभा से समाज वादी पार्टी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी अपने विरोधियों को एहसास दिलाने की गरज़ से पूरे लाव लश्कर के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन टोला में जनसम्पर्क करने पहुँचे। जहाँ उनके समर्थकों के हुड़दंग में रोड के निर्माण कार्य का पत्थर लगी ,दीवार गिर गई।
जिसके नीचे महिला हसीना दबकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसको परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ डॉक्टर ने महिला की हालत गम्भीर देखते हुए उसे भर्ती कर इलाज में जुट गए। घायल महिला के पति सलहउद्दीन ने बताया हमारे मोहल्ले में समाज वादी पार्टी का जुलूस आया था जिसमे बहुत भीड़ थी। लोगो के धक्का मुक्की में दीवार में लगा पत्थर पलट गया जिसमे मेरी पत्नी दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गई है।