नगर पंचायत पीपीगंज में स्थित जनता मेडिकल स्टोर के संचालन सैय्यद हामिद जैदी ने कॅरोना काल मे गरीबो की मदद
नगर पंचायत पीपीगंज में स्थित जनता मेडिकल स्टोर के संचालन सैय्यद हामिद जैदी ने कॅरोना काल मे गरीबो की मदद

गोरखपुर:नगर पंचायत पीपीगंज में स्थित जनता मेडिकल स्टोर के संचालन सैय्यद हामिद जैदी ने कॅरोना काल मे गरीबो की मदद।आपको बता दे कि देश व प्रदेश कॅरोना 2.0 के प्रकोप से झेल रहा ऐसे में केंद्र व राज्य की सरकारे निरन्तर इस महामारी से निपटने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही ऐसे में गोरखपुर के नगर पंचायत पीपीगंज में एक वाट्सएप्प जन संघर्ष ग्रुप कोविड 19 के माध्यम से एक समाज हीत में फैसला लिया गया है कि ग्रुप के सभी मेंबर द्वारा पैसा इकठ्ठा करके क्षेत्र के कॅरोना पीड़ितों को भोजन से लेकर आक्सीजन तक निःशुल्क दिया जाए ताकि इस भयानक महामारी में निजात पाया जा सके और कोई भी कॅरोना संक्रमित की जान आक्सीजन व दवा के आभाव में न जा सके।
वही आपको बता दे कि नगर पंचायत पीपीगंज में स्थित जनता मेडिकल स्टोर के संचालन सैय्यद हामिद जैदी ने कॅरोना काल मे गरीबो की मदद करते दिख रहे है ।जनता मेडीकल स्टोर के संचालक सैय्यद हामिद जैदी द्वारा गरीब असहायों को निःशुक दवा व राहत सामग्री भी दिया जा रहा है।