
कानपुर: भूमाफिया और स्थानीय पुलिस के बीच चकरघिन्नी बना सेना का जवान
एयरफोर्स कर्मी के प्लाट की बाउंड्री वाल तोड़कर दबंगो ने किया कब्जा
चकेरी के अहिरवां क्षेत्र के सिद्धार्थ रिजॉर्ट के पास का मामला
सेना कर्मी का आरोप दाखिल खारिज और कब्जा होने के बाद भी दबंग करवा रहे निर्माण कार्य
आसपास ऐसे कई गरीबो के प्लॉट्स पर दबंग कर चुके है कब्जा
एयरफ़ोर्स कर्मी के पास है कोर्ट का स्टे ऑर्डर
स्थानीय पुलिस पर भूमाफियाओं से साठगांठ के आरोप
स्टे होने के बावजूद दबंग करवा रहे निर्माण कार्य