
लड़की की किडनैपिंग का आरोप BJP विधायक पर लगा पटना में दर्ज हुई FIR
बिहार के लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी के खिलाफ लड़की के अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.बीजेपी विधायक समेत उनकी पत्नी चंचला बिहारी और उनके साले राजीव सिंह के खिलाफ भी अपहरण षड्यंत्र रचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है.अपहृत लड़की की मां रेखा कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी 9 फरवरी को परीक्षा के लिए पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स गई थी मगर फिर वापस नहीं आई .
इसी दौरान उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया जिसमें उससे कहा गया कि वह इसी नंबर पर बीजेपी विधायक विनय बिहारी से बात कर ले. लड़की की मां का कहना है कि उसने जब इस नंबर पर फोन लगाया तो विनय बिहारी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि उनकी बेटी उनके साले राजीव सिंह के पास सुरक्षित है और अगर परिवार चाहे तो वह एसपी और डीएसपी के पास जा सकता है.