Special

सवारियों सहित कार उठाकर ले गए निगमकर्मी कार के अंदर बैठे व्यक्ति चिल्लाते रहे

सवारियों सहित कार उठाकर ले गए निगमकर्मी कार के अंदर बैठे व्यक्ति चिल्लाते रहे

सवारियों सहित कार उठाकर ले गए निगमकर्मी कार के अंदर बैठे व्यक्ति चिल्लाते रहे

यूपी की राजधानी लखनऊ में अजीबोगरीब मुद्दा सामने आया. हजरतगंज इलाके में सड़क पर खड़ी कार को नगर निगम की क्रेन ने उठा लिया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में नगर निगम की क्रेन सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटा रही थी. उसी दौरान उसने एक कार को उठा लिया. टीम में शामिल लोगों ने यह भी नहीं देखा कि कार में एक व्यक्ति पहले से बैठा हुआ था. वह चिल्लाता रहा लेकिन क्रेन के ड्राइवर और साथ में आए नगर निगम के लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी. जिसने भी लखनऊ की सड़कों पर यह नजारा देखा, वह हैरान रह गया.

हजरतगंज की सड़क पर यह मनमानी होते देख गाड़ी मालिक के कई करीबी लोग इकट्ठा हो गए और निगम की टीम के सामने हंगामा करने लगे. लोगों ने क्रेन ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी. लोगों के इस हंगामे से निगम अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. बाद में जैसे-तैसे करके मामला शांत हो पाया. अपने इस अजब-गजब कारनामे के बाद अब निगम अधिकारी बचाव में दलील देने में लगे हैं

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close