Mainpuriमैनपुरीराजनीती

वोट मांगने गए भाजपा नेताओं का ग्रामीणों ने किया विरोध भाजपा नेताओं के सामने सपा समर्थकों ने की नारेबाजी

वोट मांगने गए भाजपा नेताओं का ग्रामीणों ने किया विरोध भाजपा नेताओं के सामने सपा समर्थकों ने की नारेबाजी

वोट मांगने गए भाजपा नेताओं का ग्रामीणों ने किया विरोध भाजपा नेताओं के सामने सपा समर्थकों ने की नारेबाजी

मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में वोट मांगने गए भाजपा नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा। सपा समर्थकों ने भाजपा नेताओं के सामने जमकर नारेबाजी की। साथ ही गाड़ी पर लगे भाजपा के झंडे को खींच लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पैदल मार्च करके ग्रामीणों को माहौल खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। भाजपा कुसमरा मंडल अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी गुरुवार को समर्थकों के साथ किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए गए थे।

वह लोग ग्रामीणों से वोट की अपील कर रहे थे तभी सपा का झड़ा लिए कुछ समर्थक वहां आ गए और नारेबाजी करने लगे। विरोध को बढ़ता देख सभी लोग गाड़ियों में बैठकर वहां से चल दिए। इसके बाद भी कुछ ग्रामीण सपा का झंडा लहराते हुए पार्टी और सपा नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। इस बीच एक गाड़ी पर लग लगे भाजपा के झंडे को भी सपा समर्थकों ने खींच लिया। घटना की जानकारी होने के बाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज रूपेश कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव में पैदल गश्त किया। पुलिस ने गांव के बुजुर्गों से बात की तो उन्होंने कहा कि गलती हुई है, भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close