बीकानेर एक्सप्रेस हुई जबरदस्त हादसे का शिकार लोग कर रहे घायलों की सलामती की दुआ
बीकानेर एक्सप्रेस हुई जबरदस्त हादसे का शिकार लोग कर रहे घायलों की सलामती की दुआ

बीकानेर एक्सप्रेस हुई जबरदस्त हादसे का शिकार लोग कर रहे घायलों की सलामती की दुआ
हादसा मैनागुड़ी और दोमोहानी रेलवे स्टेशन के बीच बताया जा रहा है. ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं,
इसमें सवारी से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए. अब जब से ये खबर सामने आई है तब से लोग सभी
सवारियों की सलामती की दुआ कर रहे हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं.
एक यूजर ने हादसे की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आने वाले दृश्य डरावने हैं……यात्रियों के लिए प्रार्थना……#ट्रेन दुर्घटना. दूसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान, भोलेनाथ सभी को सुरक्षित रखें. तीसरे यूजर ने लिखा- अत्यंत दुखद समाचार….पटना से गुवाहाटी जा रही एक ट्रेन का जलपाईगुड़ी में एक्सीडेंट हो गया….घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. आप सभी को बता दें बंगाल ट्रेन दुर्घटना में 3 यात्रियों की मौत, 40 से अधिक घायल हुए है. इसका पोस्ट भी इंटरनेट पर देखने को मिला है
आप सभी को बता दें एक यात्री ने कहा- अचानक झटका लगा और ट्रेन का डिब्बा पलट गया. ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.