Mainpuriराजनीती

सियासी लड़ाई अब गालियों पर उतरी, बीजेपी प्रत्याशी ने सपाइयों को दी गाली

सियासी लड़ाई अब गालियों पर उतरी, बीजेपी प्रत्याशी ने सपाइयों को दी गाली

सियासी लड़ाई अब गालियों पर उतरी, बीजेपी प्रत्याशी ने सपाइयों को दी गाली

मैनपुरी की हॉट सीट करहल चर्चाओं में है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी केन्द्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सपा नेताओं को गालियां दी हैं। दरअसल एसपी बघेल की चुनावी जनसभा चल रही थी तो सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। इसके जवाब में एसपी बघेल ने भी गाली से जवाब दिया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपाइयों को खदेड़ दिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस समय कानून मंत्री जनसभा कर रहे थे, उसी समय कुछ लोग शराब पीकर पहुंचे थे। कानून मंत्री भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बता रहे थे तभी भीड़ से उन्हें कुछ लोग गाली देने लगे।शनिवार को भी घिरोर क्षेत्र में भाजपा कार्यालय से तीन किलोमीटर आगे हमीरपुर गांव के पास कुछ सपा समर्थकों ने प्रो. बघेल को सपा के झंडे दिखाए थे। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल करहल के चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। पर्चा दाखिल करते समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वे यहां अब चुनावी नतीजों के बाद सर्टिफिकेट लेने आएंगे। उनके इस बयान पर आगरा में एक जनसभा में प्रो. बघेल ने चुटकी ली थी कि उनके चुनाव मैदान में उतरते ही अखिलेश यादव की प्रतिज्ञा टूट गई और उन्हें छह फरवरी को करहल आना पड़ा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close