Aligarhराजनीती

हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं पुलिस से भिड़ीं

हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं पुलिस से भिड़ीं

हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं पुलिस से भिड़ीं

कर्नाटक हिजाब विवाद अब उत्तर प्रदेश में भी तूल पकड़ने लगा है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाद अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुस्लिम महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बावजूद बिना अनुमति गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया है। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन को काफी देर तक चले हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद बंद कराया।

दरअसल, प्रथम चरण के चुनाव के बाद अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती उस वक्त खड़ी हो गई। जब खोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ विशेष धर्म की महिलाओं ने हिजाब को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को इस तरह के जुलूस निकाले जाने से मना किया गया। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर बुलाया गया और काफी देर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद महिलाओं को घर वापस भेजा गया। बहरहाल पुलिस ने प्रदर्शन कर रही करीब 15 महिलाओं के खिलाफ माहौल बिगाड़ने और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close