जेपी नड्डा ने किया समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला गुंडा और माफियाओं के रक्षक हैं अखिलेश यादव – नड्डा
जेपी नड्डा ने किया समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला गुंडा और माफियाओं के रक्षक हैं अखिलेश यादव - नड्डा

जेपी नड्डा ने किया समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला गुंडा और माफियाओं के रक्षक हैं अखिलेश यादव – नड्डा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के नाम पर अखिलेश यादव को भी जमकर घेरा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा के दौरान मोदी सरकार को राष्ट्र की रक्षक सरकार बताते हुए सभी से विधायक नहीं देश के रक्षक चुनने की अपील की. नड्डा ने अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का नाम लेकर अखिलेश यादव को जमकर घेरा. नड्डा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले आज मंदिर मंदिर घूम कर घंटी बजा रहे हैं.
नड्डा ने दो तारीखों का जिक्र करते हुए कहा कि यह दो ऐसी तारीख हैं जब सुप्रीम कोर्ट को तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार को फटकार लगानी पड़ी. एक 22 मई 2007 गोरखपुर का सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपित तारिक कासमी और खालिद मुजाहिदीन को समाजवादी पार्टी ने केस वापस लेने की कोशिश की. जिसका हाईकोर्ट ने करारा जवाब दिया और अंत में उनको उम्र कैद की सजा हुई. आतंकी हमले के आरोपों को वापस लेने समाजवादी पार्टी की सरकार आगे आई. उनको फांसी दी गई और तीन को उम्रकैद की सजा दी गई. नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव गुंडों, माफियाओं के साथ आतंकवादियों के भी रक्षक हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज केवल गुंडे माफिया ही नहीं आतंकवादियों का भी सफाया कर रही है.