KARNATAKSpecial

कर्नाटक में बवाल के बाद फिर से खुले स्कूल हिजाब पहने स्कूल पहुंची छात्रा को गेट पर रोका

कर्नाटक में बवाल के बाद फिर से खुले स्कूल हिजाब पहने स्कूल पहुंची छात्रा को गेट पर रोका

कर्नाटक में बवाल के बाद फिर से खुले स्कूल हिजाब पहने स्कूल पहुंची छात्रा को गेट पर रोका

कर्नाटक के मांड्या जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की छात्राओं को सोमवार को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से पहले अपना हिजाब हटाने को कहा गया. दरअसल, पिछले सप्ताह हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा था कि शैक्षणिक संस्थान फिर से खुल सकते हैं, लेकिन धर्म से जुड़े परिधानों की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि महिला स्कूल के गेट पर हिजाब पहनने वाले छात्रा को रोकती हैं और “उसे हटाओ, हटाओ” का आदेश देती हैं.

वीडियो में कुछ माता-पिता बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटियों को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया गया. गरमागरम बहस के बाद लड़कियों ने हिजाब को हटा दिया और स्कूल के परिसर में प्रवेश किया.वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स जो कि छात्राओं के पिता लग रहे थे… कुछ देर तक बाहर रहे और उन्होंने महिला से बातचीत की और उसके बाद अपनी बच्चियों को हिजाब हटाकर स्कूल जाने की इजाजत दे दी.

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close