
स्वरूप नगर क्षेत्र में अपार्टमेंट में महिला ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ की हत्या
स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में कनकॉर्ड अपार्टमेंट में सोमवार रात फ्लैट में अकेली रह रही वृद्ध महिला की लूटपाट के बाद हत्या से सनसनी फैल गई।स्वरूप नगर के कनकॉर्ड अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 307 में 68 वर्षीय मधु कपूर अकेली रहती थीं। वह ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञ थीं और वर्ष 2016 में उनके प्रति एडवोकेट वीएन कपूर की मौत हो गई थी। उन्हाेंने बताया कि तीसरी मंजिल फ्लैट में मां के साथ नौकरानी सावित्री सुबह से रात 10:00 बजे तक रहती थीसुबह 8:00 बजे फ्लैट में गई तो दरवाजे में बाहर से कुंडी लगी थी।
कुंडी खोलकर वह अंदर गई और मां को पुकारा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस बीच बाथरूम से नौकरानी सावित्री की आवाज आई तो दरवाजा खोलने पर वह बंधक मिली।बंधन खोलने पर सावित्री ने बताया कि रात में बदमाश फ्लैट में आ गए थे और उसे बंधक बना लिया था। वह कमरे में पहुंचीं तो मां का रक्तरंजित शव पड़ा देखकर सन्न रह गईं। मां के भी हाथ पैर बंधे और मुंह कसा था।