bollywoodentertainment

बोल्डनेस और विवादों का बोलबाला कंगना रनोट के रिएलिटी शो में सबके सामने खुलेंगे डार्क सीक्रेट्स

बोल्डनेस और विवादों का बोलबाला कंगना रनोट के रिएलिटी शो में सबके सामने खुलेंगे डार्क सीक्रेट्स

बोल्डनेस और विवादों का बोलबाला कंगना रनोट के रिएलिटी शो में सबके सामने खुलेंगे डार्क सीक्रेट्स

कंगना रनोट के बहुचर्चित रिएलिटी शो ‘लॉक अप- बेडएस जेल, अत्याचारी खेल’ का ट्रेलर बुधवार को दिल्ली में हुए एक इवेंट में जारी कर दिया गया। ट्रेलर में कंगना के वॉइसओवर के जरिए पूरे शो का मिजाज दर्शकों तक पहुंचाया गया है, जिसके बारे में अभी तक सिर्फ दावे किये जा रहे थे।ट्रेलर की शुरुआत में कंगना रनोट को दिखाया गया है, जो शिमरी ड्रेस पहने हुए कहती हैं- एक ऐसी जगह, जहां रहना किसी सपने से कम नहीं… बुरे सपने से कम नहीं। वो है यह लॉक अप।

कंटेस्टेंट्स से उनका कीमती सामान लेकर एक ट्रे में टूथ ब्रश, पेस्ट और नहाने के साबुन की एक टिकिया दे दी जाती है। लेकिन, इन सेलेब्रिटीज की तकलीफ के बारे में हम जरूर सोचेंगे। इसलिए हैंडकफ्स के साथ इन्हें मिलेगा ऐसे कंटेस्टेंट्स का साथ, जिनका यह खून पी जाएंगे। यहां से आउट ना होने के लिए इन सेलेब्स को अपने सीक्रेट भी बताने होंगे, वो भी सबके सामने।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close