दो चरणों के चुनाव में बाबा को हुई बदहजमी, पड़ेगी हींग की जरूरत- जयंत चौधरी
दो चरणों के चुनाव में बाबा को हुई बदहजमी, पड़ेगी हींग की जरूरत- जयंत चौधरी

दो चरणों के चुनाव में बाबा को हुई बदहजमी, पड़ेगी हींग की जरूरत- जयंत चौधरी
चुनावी दौरे पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा था कि सर्दियों में तो हींग गर्मी देने का काम करती ही है. साथ ही यह फालतू गर्मी भी निकालती है. वहीं मंगलवार को हाथरस जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री के बयान पलटवार करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि दो चरणों के चुनाव के बाद बाबा जी को बदहजमी हो गई है, इसलिए हींग की ज्यादा जरूरत उन्हें पड़ेगी.
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज जाट बाहुल्य सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कि चौधरी चरण सिंह ने उस समय जो समाज का समीकरण बनाया था,आपको का ताकत दिलाई थी. गांव के लोगों को उठाकर विधानसभा तक पहुंचाया था. जयंत चौधरी ने कहा कि मेरा वादा है कि लखनऊ में गठबंधन की जो सरकार बनेगी उसके केंद्र बिंदु में नौजवान और सादाबाद क्षेत्र के किसान ही रहेंगे. यह चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि रही है. इस क्षेत्र ने हर मोड़ पर मेरे पिताजी चौधरी अजीत सिंह का भी साथ दिया है.