
सरेआम सिरफिरे आशिक ने रेता लड़की का गला
सूरत में एक सिरफिरे आशिक ने सरेआम 21 साल की युवती की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के वक्त मृतका की मां और भाई सामने ही थे। आरोपी ने मृतका के चाचा को भी चाकू घोंपकर घायल कर दिया।सूरत जिले के पासोदरा गांव की 21 वर्षीय ग्रीष्मा वेकारिया का आज दो दिन बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रीष्मा के पिता अफीक्रा में थे और उनके आने तक उसका शव अस्पताल में रखा गया था।जानकारी के मुताबिक, आरोपी फेनिल पिछले सालभर से ग्रीष्मा को परेशान कर रहा था और उसने एकतरफा प्यार में ही इस वारदात को अंजाम दिया।
शनिवार की शाम को करीब छह बजे ग्रीष्मा के चाचा ने गोयानी से कहा था कि वह ग्रीष्मा से दूर रहे। इसके बाद भी जब गोयानी ने ग्रीष्मा से मिलने की कोशिश की तो चाचा ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस पर फेनिल ने उनके पेट में चाकू घोंप दिया था।वारदात के बाद आरोपी फेनिल मौके से भाग निकला पुलिस के अनुसार उसने जहर भी खाया था।आरोपी फेनिल गोयानी को पुलिस ने शनिवार को कामरेज इलाके से गिरफ्तार किया था।