
आर्य नगर विधानसभा की जनता ने कहा :अमिताभ है तो भरोसा है
समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा दाल मंडी दबा मार्केट से बिरहाना रोड होते हुए साथ ही बड़े बुजुर्गों व्यापारियों वा बच्चों ने आज अपने अपने क्षेत्रों में प्रत्याशी अमिताभ वाजपेई के पहुंचने पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों ने घरों की छतों से प्रत्याशी के ऊपर फूलों की वर्षा की और स्टार प्रचारक के रूप में उनकी पत्नी ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की है
ऐसे हैं प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई इस प्रत्याशी ने बिना किसी भेदभाव से जनता की सेवा की है हमारा पूरा बोट व समर्थन सिर्फ प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई के लिए है इस प्रत्याशी ने व्यापारियों व जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सड़कों पर संघर्ष करके हर समस्या का निस्तारण किया है पीने की पानी की समस्या के लिए 13 दिन लगातार पानी की टंकी हालसी रोड पर बरसात के मौसम में धरना देकर पीने के पानी की समस्या का निस्तारण करवाया, इस विधानसभा से सीवर की समस्या को हल किया, सड़कों का निर्माण करवाया,कमरा बैठकों के माध्यम से जनता के विचारों वा जनता के दिलों दिमाग मे क्या चल रहा है