उत्तरप्रदेशराजनीती

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी पर लगाया आरोप योगी जाति देखकर एनकाउंटर कराते है- स्वामी प्रसाद

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी पर लगाया आरोप योगी जाति देखकर एनकाउंटर कराते है- स्वामी प्रसाद

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी पर लगाया आरोप योगी जाति देखकर एनकाउंटर कराते है- स्वामी प्रसाद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के मतदान को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को जालौन पहुंचे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार और सीएम योगी पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाति देखकर एनकाउंटर करवाते हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पर पीठ थपथपाने वाले मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में सर्वाधिक हत्याएं और रेप के मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में व्यापारी की हत्या कर दी जाती है. लगातार वहां 7 हत्याएं हुई हैं.  उन्नाव में दलित और पिछड़े समाज की लड़कियों के साथ रेप की वारदात घटित हुई है और पुलिस ने तेल डालकर शवों में आग लगा दी. सपा नेता ने कहा कि योगी सरकार जाति देख कर एनकाउंटर करती है, जो उनकी जाति का होता है उसे पाक साफ घोषित कर देते हैं. उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसके बावजूद वो खुलेआम पुलिस लाइन के बगल में क्रिकेट मैच खेल रहा है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close