पंजाबराजनीती

चन्नी का यूपी-बिहार के भइये वाला बयान बनेगा मिस्टेक या मास्टर स्ट्रोक?

चन्नी का यूपी-बिहार के भइये वाला बयान बनेगा मिस्टेक या मास्टर स्ट्रोक?

चन्नी का यूपी-बिहार के भइये वाला बयान बनेगा मिस्टेक या मास्टर स्ट्रोक?

पंजाब में इस बार सत्ता बचाने की लड़ाई में जुटी कांग्रेस हर दांव आजमाने के लिए तैयार है. , पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को घेरने के लिए ममता बनर्जी ने बंगाली अस्मिता, बंगाली मान सम्मान और ‘बंगाल में बंगाली’ का दांव खेला था. ममता का यह सियासी दांव कामयाब रहा था. यही वजह है कि ममता की तर्ज पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चलते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने रोपड़ में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. पंजाब पंजाबियों का है.

पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं. आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. पंजाब मेरी ससुराल है. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी और केजरीवाल की शुरुआत आरएसएस से ही हुई हैउन्होंने कहा कि मंच पर बनावटी पगड़ी बांध कर कोई सरदार नहीं बना जा सकता.प्रियंका गांधी की इस बात से सीएम चन्नी जोश में आ गए और अपने हाथ में माइक लेकर बोले कि यूपी, बिहार और दिल्ली वालों को पंजाब में राज नहीं करने देंगे.इस बयान को लेकर बीजेपी आक्रमक हुई और यूपी की अस्मिता से जोड़ा तो चन्नी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ आम आदमी पार्टी वालों के लिए कहा था.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close