
10 मार्च के बाद ऐसी कार्रवाई होगी कि 10 पुस्ते थरथर कपेगी- केशव प्रसाद
कानपुर देहात के रसूलाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूनम संखवार के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया। कहा कि इस जनसभा में आप सब का जोश व जुनून देखकर कह सकता हूं कि आने वाले 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बन रही है। केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर मारपीट व हमला करने का गंभीर आरोप लगाए।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने हमारी पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर हमला करवाया और 2 दिन पहले हमारी पार्टी की महिला सांसद के ऊपर भी हमला करवाया गया। तो समाजवादी पार्टी के गुंडे जिन्होंने हमला किया है। उन पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी उनकी दस पुस्ते थरथर कपेगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के गुंडों को बता देना चाहता हूं कि यह अखिलेश यादव तुम्हें कुछ नहीं देंगे।अखिलेश यादव सोचते हैं कि भाजपा की विजय यात्रा पर हमला करवा कर रोक लेंगे लेकिन ऐसा होगा नहीं है। क्योंकि अगर तुम्हारे पास दम होता तो तुम सरकार में थे 2014 में गुंडे भी तुम्हारे पास थे लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश से बीजेपी के 73 सांसद जीत कर गए थे और कमल खिलने से नहीं रोक पाए थे।